ITBP Constable Recruitment 2021: स्पोर्ट्स कोटे में कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू, पढ़ें डिटेल्स
ITBP Constable Recruitment 2021: आईटीबीपी ने कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती निकाली है. कैंडिडेट्स 5 जुलाई यानी आज से ITBP की आधिकारिक साइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
![ITBP Constable Recruitment 2021: स्पोर्ट्स कोटे में कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू, पढ़ें डिटेल्स ITBP Constable Recruitment 2021: Application process for recruitment to constable posts in sports quota starts from today, read details ITBP Constable Recruitment 2021: स्पोर्ट्स कोटे में कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू, पढ़ें डिटेल्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/07103849/itbp3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल ने कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती निकाली है. कैंडिडेट्स ITBP की आधिकारिक साइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 जुलाई यानी आज से शुरू हो गई है. उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन करने की लास्ट डेट 2 सितंबर 2021 है.
65 पदों पर होनी है भर्ती
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में स्पोर्ट्स कोटा के तहत परमानेंट किए जाने की संभावना के आधार पर ग्रुप 'सी' में कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के नॉन गजेटेड और नॉन मिनिस्ट्रियल पदों के लिए 65 वैकेंसी को भरा जाएगा.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- उम्मीदावरों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या इसके समकक्ष होना चाहिए
आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.उम्मीदवारों की आयु प्रूफ के प्रमाण के रूप में केवल मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट ही स्वीकार किया जाएगा.इसके अलावा उम्मीदवारों को आईटीबीपी द्वारा निर्धारित फिजिकल मापदंडों और खेलों से सम्बन्धित स्पोर्ट्स क्वालिफिकेशन प्राप्त किया होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया
कैंडिडेट्स को रिक्रूटमेंट प्रोसेस के लिए उपस्थित होना होगा- इनमें डॉक्यूमेंटेशन, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन शामिल हैं. सभी कैटेगिरी यूआर/SC/ST/OBC कैंडिडेट्स के लिए मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स 08 होंगे.
आवेदन शुल्क का भुगतान
स्पोर्ट्स कोटा के तहत कॉन्स्टेबल (GD) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित (UR), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) श्रेणी से संबंधित पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ज्यादा जानकारी और लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर रेग्यूलर विजिट करें.
ये भी पढ़ें
RBSE 10th Result 2021 Date: राजस्थान बोर्ड 17 जुलाई तक जारी कर सकता है 10वीं कक्षा का रिजल्ट
ISRO में ग्रेजुएट, टेक्नीशियन अप्रेंटिसशिप के लिए करें आवेदन, 22 जुलाई है लास्ट डेट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)