(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ITBP Constable Recruitment 2024: आईटीबीपी में जॉब पाने का बेहतरीन मौका! इस डेट से पहले 10वीं पास कैंडिडेट्स करें अप्लाई
ITBP Constable Jobs 2024: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल ने कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली थी, जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी डेट करीब आ गई है.
ITBP Constable Recruitment 2024: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) ने कांस्टेबल (रसोई सेवा) ग्रुप 'सी' के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है. आवेदन करने की प्रक्रिया 2 सितंबर 2024 से शुरू हो गई थी और इसकी अंतिम डेट 1 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है. उम्मीदवारों यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं.
आईटीबीपी कुल 819 पदों पर कांस्टेबल की भर्तियां कर रहा है, जिसमें 697 पद पुरुषों के लिए और 122 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इच्छुक उम्मीदवार आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- नेपाल से इतने लाख रुपये में कर सकते हैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई, यहां है टॉप इंस्टिट्यूट्स की लिस्ट
ITBP Constable Recruitment 2024: आवश्यक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या मैट्रिक पास होना चाहिए. इसके साथ ही, उम्मीदवारों को राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से फूड प्रोडक्शन या किचन में NSQF लेवल 1 कोर्स किया होना चाहिए.
ITBP Constable Recruitment 2024: उम्र सीमा
नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
ITBP Constable Recruitment 2024: कैसे होगा चयन
आईटीबीपी कांस्टेबल पद के लिए चयन प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षण शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: मिलिए उस शख्स से जिसने आईएएस बनने के लिए छोड़ी 28 लाख रुपये वेतन वाली नौकरी
ITBP Constable Recruitment 2024: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा. हालांकि, महिला, पूर्व सैनिक, अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जा सकते हैं. यह अवसर उन युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है जो पुलिस बल में शामिल होकर देश सेवा करना चाहते हैं.
ITBP Constable Recruitment 2024: ये हैं जरूरी डेट्स
- आवेदन प्रोसेस शुरू होने की तारीख: 2 सितंबर 2024
- आवेदन करने की आखिरी डेट: 1 अक्टूबर 2024
ITBP Constable Recruitment 2024: कैसे करें आवेदन
- स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती 2024 आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करें और अपनी लॉगिन डिटेल्स प्राप्त करें.
- स्टेप 4: इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भरने के लिए आवश्यक जानकारी दर्ज करें, डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार अपना फॉर्म सबमिट करें.
- स्टेप 7: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 8: अंत में अभ्यर्थी इसका प्रिंट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- Government Job: 1 लाख से ज्यादा सैलरी चाहिए तो इस भर्ती के लिए तुरंत करें अप्लाई, 12वीं पास को भी मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI