ITBP Recruitment 2022: भारत तिब्बत सीमा पुलिस, ITBP ने सब इंस्पेक्टर एवं कांस्टेबल पदों पर जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया उनको एक और मौका दिया गया है. आईटीबीपी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार अब उम्मीदवार सब इंस्पेक्टर (स्टाफ नर्स) भर्ती के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 सितंबर 2022 है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवदेन कर सकते हैं. भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 18 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. पहले इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर थी. अब इसे बढ़ाकर 29 सितंबर कर दिया गया है.
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय या समकक्ष से 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए. साथ ही सामान्य नर्सिंग और मिडवाइफरी की परीक्षा पास होनी चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्युनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए.
यहां देखें आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर ₹200 रुपये का भुगतान करना होगा. हालांकि, पूर्व सैनिकों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.
जानें कैसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए NEW USER REGISTRATION पर क्लिक करें.
- यहां मेल आईडी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
- आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करें.
- विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें.
- उसके बाद सबमिट करें.
ये भी पढ़ें-
SSC JHT Admit Card 2022: टियर I परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, एक क्लिक में करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI