ITBP Head Constable Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) में कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने हेड कांस्टेबल (ड्रेसर वेटरनरी) के पद (ITBP Head Constable Recruitment 2022) वैकेंसी निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 19 अक्टूबर 2022 से ही शुरू है. और आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2022 है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 40 पदों पर भर्तियां की जाएगा.
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती (ITBP Head Constable Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 40 पदों को भरा जाएगा. इनमें से 34 रिक्तियां पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं और 6 महिला उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी निकाली गई है.
महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 19 अक्टूबर
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 17 नवंबर
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही पारा वेटरनरी कोर्स या एक साल का वेटरनरी थेरेपेटिक में डिप्लोमा होना चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीम 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यूआर / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला / भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- UGC NET 2022 Answer Key 2022: NTA ने जारी की UGC NET 2022 परीक्षा की Answer Key, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI