ITBP Recruitment 2021: भारत तिब्बत सीमा पुलिस में कॉन्सटेबल की भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
ITBP Recruitment 2021: इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 2 सितंबर 2021 (रात 11.59 बजे तक) तक है. नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट आधार पर होगी लेकिन बाद में रेगुलर करने का भी प्रावधान है.
ITBP Recruitment 2021: भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) में कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी) के 65 पदों पर भर्ती होने जा रही है. इच्छुक उम्मीदवार आईटीबीपी की आधिकारिक भर्ती वेबसाइट, recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 2 सितंबर 2021 (रात 11.59 बजे तक) तक है. बता दें कि आईटीबीपी जीडी कॉन्सटेबल आवेदन प्रक्रिया 5 जुलाई को दोपहर 1 बजे शुरू हुई थी.
कॉन्ट्रैक्ट भर्ती लेकिन रेगुलर होने का प्रावधान
आईटीबीपी कॉन्सटेबल जनरल ड्यूटी भर्ती 2021 नोटिफिकेशन के अनुसार विज्ञापित रिक्तियों के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया से चुने गए उम्मीदवारो की नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जानी है. हालांकि, चुने गए उम्मीदवारों की बाद में स्थायी नियुक्ति का भी प्रावधान आईटीबीपी जीडी कॉन्सटेबल भर्ती 2021 में किया गया है.
कौन कर सकता है आवेदन?
- जो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा पास हों या कोई समकक्ष योग्यता रखते हों.
- उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख यानि 2 सितंबर 2021 को 18 वर्ष से कम और 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान भी किया गया है.
- उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित खेल/विधा में निर्धारित पदक या उपाधि अर्जित किया होना चाहिए और उम्मीदवारों की हाईट 170 सेमी (पुरुष उम्मीदवारों के लिए) और 157 सेमी (महिला उम्मीदवारों के लिए) होनी चाहिए.
- पुरुष उम्मीदवारों की चेस्ट न्यूनतम 80 सेमी (कम से कम 5 सेमी फुलाव के साथ) होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को तीन चरणों में परीक्षा देनी होगी. पहला चरण - दस्तावेजों के संबंध में, दूसरा - फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), और तीसरा चरण मेडिकल टेस्ट होगा.
यह भी पढ़ें:
CBSE 10th Result: कोरोना काल में मां-बाप खोने के 10 दिन के भीतर वनिशा ने 10वीं में किया टॉप
NEET की तैयारी कर रहे छात्रों के तनाव और प्रेशर को दूर करने के लिए यहां हैं कुछ Tips, जरूर करें फॉलो
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI