ITBP MO Recruitment Last Date Extended: इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स ने कुछ समय पहले मेडिकल ऑफिसर के बंपर पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. इसलिए जो कैंडिडेट पुराने मौके का फायदा न उठा पाए हों वे अब अप्लाई कर सकते हैं. अब आईटीबीपी एमओ पद पर 26 मार्च 2023 तक अप्लाई किया जा सकता है. सीएपीएफ के मेडिकल ऑफिसर पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – recruitment.itbpolice.nic.in.


वैकेंसी डिटेल


आईटीबीपी एमओ रिक्रूटमेंट के माध्यम से कुल 297 पद भरे जाएंगे. इनका विवरण इस प्रकार है. 185 पद स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर्स (डिप्टी कमांडेंट) के हैं, 107 पद मेडिकल ऑफिसर्स (असिस्टेंट कमांडेंट) के हैं और 5 पद सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर्स (सेकेंड इन कमांड) के हैं.


कौन कर सकता है अप्लाई


इन पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के मुताबिक है. जैसे स्पेशलिस्ट एमओ पद के लिए एमबीबीएस क साथ ही डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इसी प्रकार हर पद के लिए योग्यता अलग-अलग है. इसे नोटिस पर क्लिक करके चेक किया जा सकता है. ऐसा ही आयु सीमा के साथ भी है.


सेलेक्शन कैसे होगा


इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन डॉक्यूमेंटेशन और इंटरव्यू के माध्यम से होगा. इसके बाद पीएसटी और मेडिकल टेस्ट भी लिया जाएगा. सभी चरण पास करने वाले कैंडिडेट्स का चयन अंतिम होगा.


देनी होगी इतनी एप्लीकेशन फीस


आईटीबीपी के इन पद पर अप्लाई करने के लिए जनरल, ओबीएससी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 400 रुपये फीस देनी होगी. एससी, एसटी और एक्स-सर्विसमैन को एप्लीकेशन फीस नहीं देनी है.


इन भर्तियों के लिए आवेदन का आखिरी मौका आज


संघ लोक सेवा आयोग ने कुछ समय पहले इंप्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन के लिए भर्ती निकाली थी. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से इंफोर्समेंट ऑफिसर और असिस्टेंट कमिशनर के कुल 577 पद पर भर्ती होनी है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे तुरंत अप्लाई कर दें. यूपीएससी ईपीएफओ पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट आज यानी 17 मार्च 2023 दिन शुक्रवार है.


यह भी पढ़ें: MP बोर्ड 10वीं और 12वीं के पेपर नहीं हुए लीक 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI