ITBP Recruitment 2022: 10वीं पास उम्मीदवार करें ITBP की इस भर्ती के लिए आवेदन, यहां पढ़े डिटेल्स
ITBP: आईटीबीपी द्वारा कांस्टेबल के 108 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार आईटीबीपी के आधिकारिक साइट पर जाकर इस भर्ती के लिए जल्द आवेदन करें.
ITBP Constable Recruitment 2022: अगर आप 10वीं पास हैं और आपके अंदर देश सेवा करने का जज्बा है तो ये खबर आप ही के लिए है. आईटीबीपी (ITBP) ने कांस्टेबल (Constable) के पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के द्वारा 108 पदों को भरा जाना है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 17 सितम्बर तक आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को आईटीबीपी की आधिकारिक साइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
ITBP Constable Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल्स
आईटीबीपी (ITBP) द्वारा इस भर्ती अभियान के जरिए कांस्टेबल (बढ़ई) के 56 पद, कांस्टेबल (मेसन) के 31 पद और कांस्टेबल (प्लम्बर) के 21 पदों को भरा जाना है.
ITBP Constable Recruitment 2022: आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है. इसके अलावा उम्मीदवार के पास बढ़ई/प्लंबर ट्रेड में एक वर्ष प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी होना जरूरी है.
ITBP Constable Recruitment 2022: आयु सीमा
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में सरकार दिशा-निर्देश अनुसार छूट मिलेगी.
ITBP Constable Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया
कांस्टेबल के पदों पर उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षण, शारीरिक मानक परीक्षण और लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. इस भर्ती अभियान से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आवेदक आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
ITBP Constable Recruitment 2022: ये हैं जरूरी तारीखें
- आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि - 19 अगस्त 2022.
- आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तिथि - 17 सितंबर 2022.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI