ITBP Recruitment 2022: सरकारी नौकरी करने की इच्छा करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है.  भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (Indo-Tibetan Border Police) ने हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है. इन पदों के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.  आवेदन की प्रक्रिया 8 जून 2022 से 7 जुलाई 2022 तक चलेगी. अभ्यर्थी इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट itbppolice.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं साथ ही अन्य जानकारी भी ले सकते हैं.  इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से हेड कांस्टेबल के कुल 248 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी.


ITBP Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
आवेदनकर्ता को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य हैं. हेड कांस्टेबल / सीएम (प्रत्यक्ष) पदों के लिए आवेदन की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष तो  वहीं हेड कांस्टेबल / सीएम (एलडीसीई) पद के लिए अभ्यर्थी की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आयु सीमा में छूट और इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.


ITBP Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया
हेड कांस्टेबल के पदों पर आवेदकों का चयन पीईटी, पीएसटी, लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के जरिए किया जाएगा.


ITBP Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन



  • चरण 1.आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं.

  • चरण 2.होम पेज पर दिए गए NEW USER REGISTRATION पर क्लिक करें.

  • चरण 3.यहां मेल आईडी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.

  • चरण 4.आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करें.

  • चरण 5.विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें.

  • चरण 6.सबमिट करें.


​Career in Arts: ​कला के क्षेत्र में है सुनहरा भविष्य, ​12वीं ​के बाद इन विषयों का करें चुनाव


​JEE Mains 2022 Registration: जेईई मेन दूसरे सत्र के लिए आवेदन फॉर्म जारी, इस तरह से करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI