सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने टेलीकम्यूनिकेशन विभाग के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें अभ्यर्थी आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर 15 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 14 दिसंबर है. आइए जानते हैं आईटीबीवी भर्ती से जुड़ी समस्त जानकारियां…


526 पदों पर होगी भर्ती


आईटीबीपी के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 526 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें, सब इंस्पेक्टर टेलीकम्युनिकेशन के 92 पद, हेड कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन के 383 पद और कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन के 51 पद शामिल हैं. 526 पदों में से 447 पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 79 महिला उम्मीदवारों के लिए निर्धारित हैं.


यह भी पढ़ें- इस कॉलेज को कहते हैं यूपीएससी का हॉटस्पॉट, हर साल यहां से निकलते हैं IAS-IPS


ये है अभ्यर्थियों के लिए योग्यता


सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 20 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं, हेड कांस्टेबल पदों के लिए आयु सीमा 18 साल से 25 और कांस्टेबल पदों के लिए 18 साल से 23 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. वहीं, शैक्षणिक योग्यता की बात करें, तो सब-इंस्पेक्टर के लिए बी.एससी., बी.टेक या बीसीए की डिग्री होना अनिवार्य है. हेड कांस्टेबल पद के लिए 12वीं पास के साथ पीसीएम, आईटीआई या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.  इसके अलावा, कॉन्स्टेबल के लिए 10वीं पास अनिवार्य किया गया है.


यह भी पढ़ें- नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड में होगी बंपर भर्ती, ये कैंडिडेट्स कर सकेंगे अप्लाई


ऐसे होगा चयन, इतनी मिलेगी सैलरी
आईटीबीपी भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रिया में चार चरण होंगे और उम्मीदवारों को अगले चरण में आगे बढ़ने के लिए प्रत्येक चरण को सफलतापूर्वक पार करना होता है.  इनमें पीईटी व पीएसटी, लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट शामिल है. वहीं, सैलरी की बात करें, तो विभिन्न पदों के अनुसार अलग-अलग सैलरी होगी.  सब-इंस्पेक्टर  के लिए वेतन 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक होता है. हेड कांस्टेबल पद के लिए वेतन 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये के बीच होता है, जबकि कांस्टेबल की भूमिका के लिए वेतन 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक होता है.


ऐसे करें आवेदन


आईटीबीपी से संबंधित पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आम तौर पर ऑनलाइन है. नोटिफिकेशन में दिए गए मानदंड़ों को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन करने के लिए पात्र होंगे. सबसे पहले अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना  होगा. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन करें और निर्धारित तरीके से शुल्क जमा करें. इसके बाद आवेदन का प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें.


यह भी पढ़ें- UP Diwali Holiday 2024: यूपी में दिवाली पर इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, योगी सरकार ने घोषित की हैं ये छुटि्टयां


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI