ITBP Constable Recruitment: ITBP (इंडो-तिब्बती बोर्डर पुलिस बल) ने 186 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर इन वैकेंसियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदक ध्यान दें कि वे इन पदों के लिए 29 अक्टूबर से 27 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. 


इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता



  • इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या प्रशिक्षण संस्थान से मोटर मैकेनिक में सर्टिफिकेट होना चाहिए.

  • किसी प्रतिष्ठित कार्यशाला में ट्रेड में 3 साल का प्रैक्टिकल अनुभव होना चाहिए. 

  • ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. 

  • कांस्टेबल (एमएम पदों) के लिए, उम्मीदवारों को कक्षा 10 पास होना चाहिए

  • उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए या किसी मान्यता प्राप्त फार्म में संबंधित ट्रेड में 3 साल का अनुभव होना चाहिए 


ITBP मोटर मैकेनिक 2022 भर्ती: शैक्षिक योग्यता



  • हेड कांस्टेबल: 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट 

  • कांस्टेबल: 12 वीं कक्षापास और मोटर मैकेनिक में सर्टिफिकेट के साथ ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में 3 साल का अनुभव / डिप्लोमा 


आईटीबीपी भर्ती 2022: आवेदन शुल्क


सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला और भूतपूर्व सैनिकों से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है.


ITBP भर्ती: महत्वपूर्ण जानकारी



  • ITBP के उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं

  • आवेदक ध्यान दें कि वे इन पदों के लिए 29 अक्टूबर से 27 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं 

  • हेड कांस्टेबल (एमएम) के लिए 128 और कांस्टेबल के लिए 58 वैकेंसी हैं.

  • उम्मीदवारों की आयु 27 नवंबर, 2022 को 18-25 साल के बीच होनी चाहिए

  • हेड कांस्टेबल (एमएम) पदों के लिए, उम्मीदवारों को कक्षा 12 पास होना चाहिए


यह भी पढ़ें- CISCE Board Exam 2023: आईएससी बोर्ड ने 10वीं-12वीं के विषय वार सैंपल पेपर जारी किए, यहां से करें डाउनलोड 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI