ITBP SI Recruitment 2022: भारत तिब्बत सीमा पुलिस (Indo Tibetan Border Police) द्वारा एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. जिसके अनुसार आईटीबीपी में सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 16 जुलाई 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. जिसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा. ये भर्ती अभियान 14 अगस्त तक चलाया जाएगा.
ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 37 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें पुरुष सब इंस्पेक्टर के 32 पद और महिला सब इंस्पेक्टर के 5 पद शामिल हैं. इस भर्ती के अनारक्षित वर्ग के लिए 8 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 18 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 3 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 6 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 2 पद निर्धारित किए गए हैं.
शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं क्लास पास होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
आयु सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 20 वर्ष से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.
सैलरी
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 6 के तहत 35400 रुपये से लेकर 112400 रुपये माह तक का वेतन दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया
आईटीबीपी (ITBP) की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंटेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर होगा.
ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर 16 जुलाई से 14 अगस्त 2022 के बीच आवेदन कर सकेंगे.
CBSE 10th Result: 10वीं क्लास के पास प्रतिशत में आ सकती है कमी! यहां देखें पिछले 5 सालों के आंकड़े
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI