ITBP Recruitment 2022: आईटीबीपी में निकली सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती, यहां देखें कैसे करना होगा आवेदन
ITBP Jobs 2022: आईटीबीपी द्वारा सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार 14 अगस्त तक ही आवेदन कर सकते हैं.
![ITBP Recruitment 2022: आईटीबीपी में निकली सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती, यहां देखें कैसे करना होगा आवेदन ITBP SI Recruitment 2022 apply for 37 post, last date 14 august ITBP Recruitment 2022: आईटीबीपी में निकली सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती, यहां देखें कैसे करना होगा आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/12/ac49dac2c26460996e476d92f5e691e51657613180_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ITBP SI Recruitment 2022: भारत तिब्बत सीमा पुलिस (Indo Tibetan Border Police) ने सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली थी. जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख अब नजदीक आज चुकी है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 14 अगस्त तक ही आवेदन कर सकते हैं. आईटीबीपी की भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाने की जरूरत है. यह भर्ती अभियान 16 जुलाई से शुरू हुआ था.
वेकेंसी डिटेल्स
आईटीबीपी द्वारा इस भर्ती अभियान के तहत 37 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें पुरुष सब इंस्पेक्टर के 32 पद और महिला सब इंस्पेक्टर के 5 पद शामिल किए गए हैं. इस भर्ती अभियान के लिए सामान्य वर्ग के लिए 8 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 18 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 3 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 6 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 2 पद तय किए गए हैं.
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
आईटीबीपी के इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं क्लास पास होना आवश्यक है. वहीं, उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 20 वर्ष से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.
सैलरी
सब इंस्पेक्टर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 6 के तहत 35400 रुपये से लेकर 112400 रुपये माह तक का वेतन दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया
आईटीबीपी (ITBP) की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंटेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
इस प्रकार करें आवेदन
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आईटीबीपी की आधिकारिक साइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर 14 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
UPSC CDS 2021 Final Result: यूपीएससी सीडीएस 2 का रिजल्ट हुआ जारी, यहां करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)