ITBP SI Recruitment 2022: भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) में नौकरी (Sarkari Naukri) की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो कल तक यानी 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया लंबे समय यानी 17 अगस्त से चल रही है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे जल्द से जल्द आवेदन कर लें. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 18 पदों पर भर्तियां निकाली गई है.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 17 अगस्त
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 15 सितंबर
जानें वैकेंसी डिटेल्स
कुल पदों की संख्या- 18
जानें शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय या समकक्ष से 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए. साथ ही सामान्य नर्सिंग और मिडवाइफरी की परीक्षा पास होना चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्युनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
जानें आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर ₹200 रुपये का भुगतान करना होगा. हालांकि, पूर्व सैनिकों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.
ऐसे करें आवेदन
चरण 1.आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं.
चरण 2.होम पेज पर दिए गए NEW USER REGISTRATION पर क्लिक करें.
चरण 3.यहां मेल आईडी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
चरण 4.आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करें.
चरण 5.विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें.
चरण 6.सबमिट करें.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI