IWAI Jobs 2024: नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. इनलैंड वाटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से कई पद पर भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए अभ्यर्थी आधिकारिक साइट cdn.digialm.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 21 सितंबर है. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन दो चरणों के आधार पर होगा.
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 37 पदों पर भर्ती की जाएगी. ये अभियान इनलैंड वाटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया में मल्टी टास्किंग स्टाफ, जूनियर लेखा अधिकारी, सहायक जल सर्वेक्षण सर्वेक्षक (एएचएस), लाइसेंस इंजन ड्राइवर, ड्रेज नियंत्रण ऑपरेटर, स्टोर कीपर, मास्टर द्वितीय और तृतीय श्रेणी, स्टाफ कार चालक, सहायक निदेशक और तकनीकी सहायक समेत कई पदों पर भर्तियां करेगा.
IWAI Jobs 2024: जरूरी शैक्षिक योग्यता
अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं. लाइसेंस इंजन ड्राइवर/ड्रेज नियंत्रण ऑपरेटर/स्टोर कीपर के लिए 10वीं पास की योग्यता है, जबकि सहायक निदेशक (इंजीनियरिंग) के पद के लिए सिविल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. सहायक जल सर्वेक्षण सर्वेक्षक (एएचएस) के पदों पर आवेदन करने के लिए सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. जूनियर अकाउंटेंट ऑफिसर के लिए कॉमर्स की डिग्री होनी जरूरी है.
IWAI Jobs 2024: उम्र सीमा
नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर के लिए अभ्यर्थियों की आयु 25 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. वहीं, रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी.
IWAI Jobs 2024: कितनी मिलेगी सैलरी
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को शानदार वेतन दिया जाएगा. अभ्यर्थियों को 18 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 77 हजार रुपये तक की सैलरी दी जाएगी.
IWAI Jobs 2024: ऐसे होगा चयन
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन अलग-अलग परीक्षा के आधार पर होगा. चयन प्रक्रिया में सीबीटी मोड में परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्यू शामिल है.
IWAI Jobs 2024: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. शुल्क के रूप में उम्मीदवार को 500 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 200 रुपये का शुल्क देना होगा.
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें: IIT, NIT और IIIT में क्या होता है अंतर, यहां पढ़ने के लिए कितनी फीस देनी होती है?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI