जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. पंजीकृत उम्मीदवार लिखित परीक्षा में उपस्थित होने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jkpolice.gov.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
ये रिक्रूटमेंट ड्राइव जम्मू एवं कश्मीर पुलिस द्वारा जम्मू और कश्मीर प्रांतों में एक-एक बॉर्डर बटालियन बनाने के लिए 1350 कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए आयोजित किया जा रहा है. 2 घंटे लंबी लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे.एग्जाम की डेट, टाइम और वेन्यू से संबंधित डिटेल्स एडमिट कार्ड में दी गई हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे वहां दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.
जम्मू-कश्मीर पुलिस कांस्टेबल परीक्षा एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड
1-आधिकारिक वेबसाइट jkpolice.gov.in पर जाएं
2-'रिक्रूटमेंट' - 'एडमिट कार्ड' पर जाएं
3-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
4-लॉगिन करने के लिए रजिस्ट्रेशन आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें
5-एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें.
जम्मू-कश्मीर पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए, इस लिंक http://52.74.200.63/jkpolice/borderconstable_male/editlogin1.php को ब्राउज़र लिंक में कॉपी और पेस्ट करें.
उम्मीदवारों को विभाग की गाइडलाइन्स का पालन करना होगा
उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि एग्जाम के दौरान उन्हों विभाग द्वारा जारी निर्दशों के अनुसार अन्य निर्धारित सामग्रियों के अलावा अपने एडमिट कार्ड को ले जाना अनिवार्य है. इसके साथ ही उम्मीदवारों को कोरोना महामारी की वजह से परीक्षा के दौरान एग्जाम सेंटर और एग्जाम हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करना अनिवार्य है.
गौरतलब है कि यह परीक्षा हर साल जम्मू और कश्मीर पुलिस विभाग द्वारा रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जाती है. हालांकि, इस साल दो नई बटालियनों की स्थापना के लिए ये एग्जाम आयोजित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
IGNOU ने जून TEE 2021 असाइनमेंट, एग्जाम फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट फिर बढ़ाई, जानें नई तारीख
Corona महामारी के बीच उत्तर प्रदेश में आज से प्रशासनिक कार्यों के लिए फिर से खुले स्कूल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI