JKSSB JE Recruitment 2022 Last Date: जम्मू-कश्मीर सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने कुछ समय पहले जूनियर इंजीनियर के बंपर पद पर भर्ती निकाली थी. इन पद पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए इच्छुक होने के बावजूद अगर आपने अब तक किसी वजह से अप्लाई न किया हो तो फौरन फॉर्म भर दें. इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट कल यानी 27 दिसंबर 2022 दिन मंगलवार है.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
जम्मू-कश्मीर के इन पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन हो सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को जेकेएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए जम्मू-कश्मीर सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – jkssb.nic.in.
वैकेंसी विवरण
जेकेएसएसबी जूनियर इंजीनियर भर्ती के माध्यम से कुल 1045 पद भरे जाएंगे. इनमें से 855 पद जूनियर इंजीनियर (सिविल) के हैं और 190 पद जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) के हैं. इन पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 40 साल से कम होनी चाहिए. जहां तक आवेदन शुल्क की बात है तो एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए फीस 450 रुपये है जबकि जनरल कैटेगरी के लिए फीस 550 रुपये है.
यहां जानें एग्जामिनेशन स्कीम
ये परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी जिसमें मल्टीपल च्वॉइस क्वैश्चंस आएंगे. परीक्षा केवल इंग्लिश भाषा में ली जाएगी. हर गलत जवाब के लिए 0.25 अंक कटेंगे. लिखित परीक्षा में कैंडिडेट द्वारा पाए गए अंक नॉर्मलाइज करके फाइनल मेरिट और कट-ऑफ मार्क्स तय किए जाएंगे.
इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jkssb.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – Advt 06 of 2022 Application Link.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर साइन अप करें और नई प्रोफाइल बनाकर रजिस्टर करें.
- अब लॉगिन करें और जिस पद के लिए चाहते हैं अप्लाई करें.
- ये भी जान लें कि आवेदन की लास्ट डेट एक बार आगे बढ़ायी जा चुकी है इसलिए संभावना कम है कि अब ऐसा हो. इसलिए इस मौके का फायदा उठाकर अप्लाई कर दें.
इस डायरेक्ट लिंक से भी आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ICSI CS फाउंडेशन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI