JAC 11th Admit Card 2020: झारखंड जेएसी 11वीं का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने झारखंड बोर्ड 11 वीं कक्षा का एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड स्कूल लॉगइन के माध्यम से उपलब्ध है.
JAC 11th Class Admit Card 2020 Released: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 11वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जेएसी कक्षा 11 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर उपलब्ध हैं. जेएसी कक्षा 10वीं, 12वीं और 8वीं के एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं. JAC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मानें तो कक्षा 11वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से आयोजित की जाएंगी. परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है.
JAC class 11 admit card How to download - जेएसी कक्षा 11 के एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट, jac.jharkhand.gov.in पर जाएं स्टेप 2: एडमिट कार्ड स्कूल लॉगिन का डायेक्ट लिंक स्टेप 3: क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें स्टेप 4: एडमिट कार्ड दिखाई देगा, डाउनलोड करें
नियमों के अनुसार परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड और पहचान प्रमाण ले जाना अनिवार्य है. इसके अलावा परीक्षा में किसी भी कम्युनिकेशन डिवाइस के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. पिछले साल परीक्षा के लिए 2.54 लाख उपस्थित हुए थे. इस वर्ष यह संख्या समान रहने की उम्मीद है. छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि अगर एडमिट कार्ड पर कोई भी गड़बड़ी मौजूद है, तो तुरंत अपने स्कूल अधिकारियों को सूचित करें. उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड स्कूलों से प्राप्त करने होंगे, क्योंकि एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक केवल स्कूलों के लिए उपलब्ध हैं. स्कूलों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. एडमिट कार्ड पर स्टूडेंट का नाम, रोल नंबर और एग्जाम की डीटेल व अन्य विवरण मौजूद होंगे. अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली हाईकोर्ट ने शोफर पद के लिये होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड किया रिलीज़
DNH एडमिनिस्ट्रेशन ने निकाली विभिन्न शिक्षक पदों पर 323 वैकेंसी, 16 मार्च 2020 के पहले करे एप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI