नई दिल्ली: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 10 वीं बोर्ड परीक्षाओं के एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. 12 वीं कक्षा के एडमिट कार्ड 20 जनवरी, 2020 को जारी किए गए थे. एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं. 10 वीं कक्षा की परीक्षा 8 मार्च से 21 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी. वहीं 12 वीं बोर्ड परीक्षाएं 8 मार्च से 27 मार्च, 2020 के बीच आयोजित की जाएंगी. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in या jac.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स का पालन करके आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
जेएसी 10 वीं बोर्ड 2020 एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
1. सबसे पहले झारखंड शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in या jac.nic.in पर जाएं.
2. 10 वीं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्कूल लॉगिन आईडी और पासवर्ड डायरेक्ट लिंक दर्ज करें.
3. स्टूडेंट्स की जन्मतिथि के साथ रोल नंबर भी दर्ज करें.
4. छात्र का एडमिट कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध होगा.
5. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसी पर मुहर लगाएं
एडमिट कार्ड का प्रिंट लें और उसे छात्र को जारी करें-
एडमिट कार्ड अब स्कूल के लॉगिन के लिए उपलब्ध हैं. सभी स्कूल प्रिंसिपलों को बोर्ड द्वारा निर्देशित किया जाता है कि डाउनलोड होने के तुरंत बाद स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड जारी कर दें. एडमिट कार्ड जारी करने के लिए छात्रों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. यह स्कूलों की जिम्मेदारी होगी कि एक बार बोर्ड द्वारा एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाने के बाद उन्हें छात्रों तक पहुंचाना होगा.
कक्षा 10 वीं की परीक्षाएं सुबह की शिफ्ट में 9:45 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित की जाएंगी, जबकि कक्षा 12 वीं की परीक्षाएं शाम को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी. पिछले साल जेएसी के लिए 10 वीं पास प्रतिशत 70.77% था. इस बार भी अच्छे रिजल्ट की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:
HP राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में चौकीदार, चपरासी और स्वीपर की भर्ती, जल्द करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI