Jammu and Kashmir Public Service Commission Jobs 2022: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके काम की है. जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) द्वारा एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है, जिसके मुताबिक आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन और पीटीआई (Assistant Professor, Librarian & PTI) के पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक साइट jkpsc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया चल रही है. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई तय की गई है.


ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के द्वारा 46 पदों को भरा जाएगा.  जिसमें से 40 रिक्तियां सहायक प्रोफेसर के पद के लिए हैं, 3 रिक्तियां लाइब्रेरियन के पद के लिए हैं और 3 रिक्तियां पीटीआई के पद के लिए हैं.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए एक हजार रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये तय किया गया है.


इस प्रकार करें आवेदन



  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाएं

  • इसके बाद उम्मीदवार रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें और फिर 'नौकरी/ऑनलाइन आवेदन' पर क्लिक करें.

  • अब उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें

  • इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंट आउट लें.


​Career in Agriculture: 12वीं पास करने के बाद छात्र कृषि के क्षेत्र में बना सकते हैं शानदार करियर


​CBSE 10th Result 2022:​ सीबीएसई 10वीं क्लास के नतीजे जल्द होंगे जारी, Digilocker पर भी चेक कर पाएंगे रिजल्ट ​


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI