​JKPSC Bharti 2022: जम्मू कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) की ओर से लोक निर्माण विभाग में सहायक अभियंता (मैकेनिकल) के पदों पर भर्तियां निकाली गई थी. इन पदों पर आवेदन की 2 सितंबर आखिरी तारीख है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं. संपादन और संशोधन के लिए सुधार विंडो 5 सितंबर 2022 से खुलेगी. इन पदों (JKPSC Recruitment 2022) के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 अगस्त से ही शुरू है. 


इस भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 61 सहायक अभियंता (मैकेनिकल) रिक्तियों को भरना है.


शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग (Engineering) की संबंधित शाखा में स्नातक की डिग्री या इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए.


चयन प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती के लिए आयोग 100 अंकों की लिखित परीक्षा (एमसीक्यू आधारित) आयोजित करेगा. परीक्षा श्रीनगर (Srinagar) और जम्मू केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू/वाइवा वॉइस के लिए बुलाया जाएगा.


आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस भर्ती अभियान के लिए अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है.


जानें कैसे करें आवेदन 



  • चरण 1: उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाएं.

  • चरण 2: अब उम्मीदवार सहायक अभियंता यांत्रिक पद के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 3: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें.

  • चरण 4: फिर उम्मीदवार दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.

  • चरण 5: अब अभ्यर्थी आवेदन पत्र जमा करें.


यह भी पढ़ें:


PSSSB VDO Exam Date 2022: पंजाब विलेज डेवलेपमेंट ऑफिसर एग्जाम की तारीख घोषित, इस डेट पर होगा एग्जाम, देखें परीक्षा प्रारूप


Delhi: अब JEE और NEET जैसी परीक्षाओं की तैयारी करें मुफ्त में, दिल्ली की वर्चुअल क्लास का उठाएं फायदा, जानें डिटेल्स



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI