JKPSC Requirement 2022: जम्मू-कश्मीर में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने प्रॉसिक्यूटिंग ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 120 पदों पर भर्ती आमंत्रित की गई है.


आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जेकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 6 अक्टूबर 2022 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 नवंबर 2022 है. आवेदकों को 6 नवंबर से 8 नवंबर, 2022 तक अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव करने की सुविधा दी जाएगी.


महत्वपूर्ण तिथियां


आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 6 अक्टूबर 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 5 नवंबर 2022


शैक्षणिक योग्यता 


प्रॉसिक्यूटिंग ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवारों के पास लॉ की बैचलर डिग्री होनी चाहिए मतलब कि एलएलबी किया होनाा चाहिए. इस पद पर सेलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू से होकर गुजरना होगा.


आवेदन शुल्क


आरक्षित वर्ग के आवेदकों को आवश्यक रूप से 1000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना है.


आयु सीमा


इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 साल है और एससी, एसटी, एएलसी/आईबी, आरबीए, पीएसपी, इडब्लूएस उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु  43 साल है और सरकारी नौकरी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल होनी चाहिए. 


चयन प्रक्रिया


चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


JNU Admission 2022: इस तारीख से शुरू होगा जेएनयू के अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट्स का पहला सेमेस्टर, जानें लेटेस्ट अपडेट


BPSC 67th Prelims Result 2022: इस तारीख तक जारी हो सकता है बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे, यहां देखें ताजा अपडेट 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI