Jammu University Recruitment 2023: जम्मू विश्वविद्यालय ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार विश्वविद्यालय में 100 से ज्यादा पद पर भर्तियां की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए आधिकारिक साइट jammuuniversity.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


अधिसूचना के अनुसार ये अभियान कुल 180 पद को भरेगा. जिनमें प्रोफेसर, असिस्टेंट डायरेक्टर व अन्य पद शामिल हैं.


योग्यता


इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वलए  उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में एमएससी/ एमफिल/ नेट / पीएचडी डिग्री एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.


ऐसे होगा चयन


शॉर्टलिस्टिंग प्रक्रिया के आधार पर साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा.


कितनी मिलेगी सैलरी


भर्ती अभियान के तहत चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार रुपये 57,700 से रुपये 2,18,200 प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभियान के लिए आवेदन शुल्क 1,770 रुपये रखा गया है.


कैसे करें आवेदन



  • स्टेप 1: अभ्यर्थी सबसे पहले जम्मू विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट jammuuniversity.ac.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार अपनी पात्रता चेक कर लें.

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार पंजीकरण करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 5: फिर उम्मीदवार लॉगिन कर अपनी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.

  • स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.

  • स्टेप 7: फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का  भुगतान करें.

  • स्टेप 8: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 9: इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन का प्रिंट आउट ले लें.


यहां भेजें आवेदन पत्र


इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आवेदन पत्र को जम्मू विश्वविद्यालय, बाबा साहेब अम्बेडकर रोड, जम्मू तवी (जम्मू एवं कश्मीर)-180006 (भारत) के पते पर भेज दें.


यह भी पढ़ें- ​BDL में निकली इन अभ्यर्थियों के लिए वैकेंसी, 1 लाख 40 हजार मिलेगी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI