नई दिल्लीः शिक्षा के क्षेत्र में कैरियर बनाने की इच्छा रखने वालों के लिये डीयू यानी दिल्ली यूनिवर्सिटी एक अलग ही स्थान रखती है. लोगों का सपना होता है कि शिक्षक बनकर काम करना है तो डीयू क्यों नहीं. तो ऐसे लोगों के लिये जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज एक बहुत अच्छा मौका लेकर आया है. जो उम्मीदवार किन्हीं कारणों से पिछली बार आवेदन नहीं कर पाये थे, वे इस अवसर का लाभ उठाकर दोबारा आवेदन कर सकते हैं.

अंतिम तारीख

जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज ने इस बाबत एक नोटीफिकेशन जारी किया है, जिसमें हर प्रकार की पूरी जानकारी दी हुई है. विस्तार में जानने के लिये आप कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर नोटिस देख सकते हैं. इसी नोटिस के अनुसार आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जनवरी 2020 कर दी गयी है और यह वैकेंसी 71 सहायक प्रोफेसर के पदों के लिये हैं. वेबसाइट का पता है   jmd.du.ac.in

न्यूनतम योग्यता 

इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार ने संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो. जिसमें उसके कम से कम 55 प्रतिशत अंक भी हो. इसके अलावा यूजीसी, सीएसआईआर जो नेट परीक्षा कराता है, आवेदनकर्ता का उसे भी पास करना अतिआवश्यक है. इन अहर्ताओं को पूरा करने वाले ही आवेदन कर सकते हैं.

अगर आपका चयन होता है तो नोटीफिकेशन के अनुसार महीने की 57,700रुपये सैलरी मिलने का प्रावधान है.

कैसे करें आवेदन

जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज की ऑफीशियल वेबसाइट पर जायें, जहां नोटिस नाम का लिंक दिखाई देगा. इसे खोलने पर एक नया पेज खुल जायेगा जिस पर लिखा होगा ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ़ असिस्टेंट प्रोफेसर. इस पेज को खोलें और जो पीडीएफ फाइल खुलेगी उसमें दिये नोटीफिकेशन को खूब ध्यान से पढ़ लें. याद रहे सारे निर्देश पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. किसी प्रकार की भूल फॉर्म भरते समय नहीं होनी चाहिये. पीडीएफ के सबसे ऊपर एक लिंक होगा उस पर क्लिक करें. एक नया पेज खुलेगा. फॉर्म भरकर सबमिट कर दें और उसकी एक हार्डकॉपी भविष्य के लिये निकालकर अपने पास रख लें.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI