​Jawaharlal Nehru University Recruitment 2022: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के 62 पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार 5 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.


ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के माध्यम से 62 पद पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के जरिए स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड एस्थेटिक्स, स्कूल ऑफ कम्प्यूटेशनल एंड इंटीग्रेटिव साइंसेज, स्कूल ऑफ कम्प्यूटेशनल एंड इंटीग्रेटिव साइंसेज, स्कूल ऑफ कंप्यूटर एंड सिस्टम साइंसेज, स्कूल ऑफ कंप्यूटर एंड सिस्टम साइंसेज, स्कूल ऑफ एनवायरनमेंटल साइंसेज, स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज, स्कूल ऑफ फिजिकल साइंसेज, सेंटर ऑफ स्टडी ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस आदि में पद को भरा जाएगा.


आवश्यक शैक्षिक योग्यता
इन पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से प्रासंगिक विशेषज्ञता में एमए, एमफिल, पीएचडी, पीएचडी या समकक्ष पाठ्यक्रम पास होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों को यूजीसी नेट में क्वालीफाई होना चाहिए. उम्मीदवार के पास शिक्षण का अनुभव भी होना चाहिए.


उम्र सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 28 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षित श्रेणियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा. जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 2,000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए शुल्क में छूट लागू है.


ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.


कितनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 1,44,200 रुपये से लेकर 2,18,200 रुपये प्रति माह तक वेतन का भुगतान किया जाएगा.


कैसे करें अप्लाई
इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट www.jnu.ac.in पर जाकर 5 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें-


​​Bank Jobs 2022: बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इस बैंक में निकली क्लर्क के पद पर भर्तियां


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI