JEE Main 2020 Admit Card: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम अप्रैल परीक्षा के लिए जेईई मेन्स 2020 के एडमिट कार्ड पहले आज यानी 16 मार्च 2020 को जारी किए जाने थे. लेकिन अब तारीख बदल दी गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एनटीए अब 20 मार्च तक या उससे पहले जेईई मेन्स 2020 के एडमिट कार्ड जारी करेगा. एडमिट कार्ड उम्मीदवारों को nta.ac.in पर उपलब्ध कराया जाएगा. परीक्षा 5, 7, 9 और 11 अप्रैल, 2020 को आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे इन आसान स्टेप्स का पालन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


JEE Main 2020 How to download Admit Card - जेईई मेंस 2020 एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
1. उम्मीदवारों को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
2. उस लिंक पर क्लिक करें जहां जेईई मेन्स अप्रैल 2020 लिखा हो
3. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको एडमिट कार्ड का लिंक दिखाई देगा
4. उम्मीदवारों को अपना विवरण दर्ज करना होगा और अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉग इन करना होगा
5. एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी को परीक्षा केंद्रों पर ले जाना ना भूलें.


जेईई मेन्स 2020 अन्य जानकारी
एडमिट कार्ड में एग्जाम वेन्यू और उम्मीदवार का विवरण होगा. इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पेपर 1 और आर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों के लिए पेपर 2 के साथ परीक्षा 3 घंटे की होगी. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. सुबह की शिफ्ट सुबह 9:30 बजे शुरू होगी और दोपहर की शिफ्ट 2:30 बजे शुरू होगी. उम्मीदवारों को केंद्र में एक पासपोर्ट आकार की फोटो भी साथ लेकर जानी होगी. सभी विवरण एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए हैं. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं और लेटेस्ट अपडेट्स देख सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


SSC CGL Answer Key 2020: एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा 2019 की आंसर की हुई जारी, ऐसे करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI