नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रहने वाले निशांत अग्रवाल ने जेईई (मेन्स) में 100 परसेंटाइल हासिल किया है, जबकि उनके जुड़वां भाई प्रणव ने इस परीक्षा में 99.93 स्कोर हासिल किया है. नई दिल्ली के न्यू सैनिकपुरी पब्लिक स्कूल में पढ़ाई कर रहे 17 साल के दोनों भाईयों का लक्ष्य दिल्ली अथवा मुंबई स्थित आईआईटी से पढ़ाई करने का है.
निशांत ने बताया, ''100 परसेंटाइल पा कर बहुत अच्छा लगता है.'' वहीं निशांत के भाई प्रणव ने कहा, ''एडवांस परीक्षा और बोर्ड परीक्षा में भी ऐसे परिणाम की उम्मीद है. कल रात, हमने एक दूसरे को बधाई दी और पढ़ाई करने में जुट गए.''
इस परीक्षा का रिजल्ट मानव संसाधन विकास मंत्रालय के नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार की रात घोषित किया. पूरे देश में नौ ऐसे छात्र हैं जिन्होंने इस परीक्षा में 100 परसेंटाइल हासिल किया है. इस परीक्षा में कुल आठ लाख 69 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे.
Steps to check JEE Main 2020 Result- जेईई) मेंस 2020 रिजल्ट ऐसे करें चेक
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
चरण 2: देखने के परिणाम / स्कोर कार्ड पर क्लिक करें.
चरण 3: अपना विवरण भरें, जिसमें आपका आवेदन नंबर, जन्म तिथि, सिक्योरिटी पिन
चरण 4: 'सबमिट' पर क्लिक करें
ये भी पढ़ें:
Bihar STET Admit Card 2019: बिहार एसटीईटी एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI