JAC 9th Compartment Exam 2020: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने कक्षा 9वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. इस वर्ष 9th की परीक्षा में 97.42 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे. जैक 9वीं परीक्षा 2020 में शामिल 4.17 लाख परीक्षार्थियों में से करीब 2.12 लाख लड़कियां और करीब 1.98 लाख लड़के पास हुए.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इस वर्ष कक्षा 9वीं के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा (पूरक परीक्षा) को न आयोजित करने का फैसला लिया है. परीक्षा आयोजित करने से पहले ही झारखण्ड बोर्ड ने इस बात की सूचना निर्गत कर दी थी कि 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन नहीं किया जायेगा.

झारखंड बोर्ड 9वीं कक्षा के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा के न आयोजित करने से करीब 10 हजार परीक्षार्थी जो जैक 9 वीं परीक्षा में सफल नहीं हुए उन्हें दोबारा मौका न मिलने से अब उन्हें पुनः इसी कक्षा में एडमिशन लेना पड़ेगा. तत्पश्चात उन्हें अगले वर्ष फिर से 9वीं की परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा.

विदित हो कि झारखण्ड बोर्ड 9वीं का रिजल्ट प्रदेश के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने 2 जून को 1.30 बजे घोषित किया. इसमें 97.42 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं. इसमें लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों की तुलना में बेहतर रहा है. यह परीक्षा 21 व 22 जनवरी 2020 को आयोजित की गई थी. जैक 9वीं की परीक्षा ओएमआर सीट पर आयोजित करवाई गई थी.

आपको को बतादें कि जैक 9वीं का रिजल्ट जिलेवार तैयार कर घोषित किया जाता है. इस वर्ष की 9वीं कक्षा की परीक्षा में सबसे अधिक परीक्षार्थी कोडरमा जिले में पास हुए. इस जिले का पासिंग प्रतिशत 99.38 रहा. दूसरा स्थान गिरिडीह और तीसरा स्थान बोकारो का रहा. इनका क्रमशः पासिंग प्रतिशत 99.20 प्रतिशत और बोकारो का 98.45 प्रतिशत रहा. सबसे कम पासिंग प्रतिशत पश्चिमी सिंहभूमि का रहा, यहां 94.24 प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल की है.

जैक 9वीं रिजल्ट 2020, जिलेवार पासिंग प्रतिशत

जिले का नाम प्रतिशत जिले का नाम प्रतिशत जिले का नाम प्रतिशत
रांची 97.94 गुमला 97.67 लोहरदगा 96.51
सिमडेगा 96.15 खूंटी 96.79 हजारीबाग 98.23
गिरिडीह 99.2 धनबाद 98.2 चतरा 97.36
बोकारो 98.45 कोडरमा 99.38 रामगढ़ 97.38
पलामू 98.31 गढ़वा 97.72 लातेहार 96.24
दुमका 96.94 देवघर 97.64 साहेबगंज 95.77
पाकुड़ 96.06 गोड्डा 98.06 जामताड़ा 95.5
पूर्वी सिंहभूमि 97.68 पश्चिम सिंहभूमि 94.24 सरायकेला 96.44


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI