JCECEB Recruitment 2022: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (JCECEB) ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. इन पदों पर आवेदन के लिए सिर्फ एक दिन का समय बचा है आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 मई 2022 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 660 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया, शैक्षिक योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य विवरण यहां देखें.


महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 4 मई 2022


वैकेंसी डिटेल्स 



  • कुल पदों की संख्या- 660

  • अनारक्षित- 194

  • EWS- 65

  • ST- 133

  • SC- 169

  • EBC- 46

  • BC- 53


शैक्षणिक योग्यता 
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास होना चाहिए और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) आरएनआरएम का प्रमाण पत्र होना चाहिए. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जरूर डिटेल्स पढ़ें. 


आयु सीमा



  • यूआर/ईडब्ल्यूएस - 21 से 35 वर्ष

  • एससी / एसटी - 21 से 37 वर्ष

  • महिला - 21 से 38 वर्ष

  • एससी / एसटी - 21 से 40 वर्ष


चयन प्रक्रिया 
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.


कैसे करें आवेदन 
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 4 मई 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें-


​MPPSC: इन पदों पर भर्ती के लिए दोबारा शुरु हुई आवेदन प्रक्रिया, ये है आवेजन की अंतिम तारीख


​NEET 2022: नीट यूजी 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की समय सीमा बढ़ी, अब इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI