Jobs 2023: होमगार्ड के 1400 पद पर निकली भर्ती, 21 फरवरी से कर सकेंगे अप्लाई, ये है लास्ट डेट
Home Guard Bharti 2023: होमगार्ड के पद पर बंपर नौकरियां निकली हैं. अभी आवेदन शुरू नहीं हुए हैं. जानिए कब से कर सकते हैं अप्लाई और क्या है फॉर्म भरने की लास्ट डेट.
![Jobs 2023: होमगार्ड के 1400 पद पर निकली भर्ती, 21 फरवरी से कर सकेंगे अप्लाई, ये है लास्ट डेट Jharkhand Home Guard Recruitment 2023 For 1400 Posts apply from 21 February know details Jobs 2023: होमगार्ड के 1400 पद पर निकली भर्ती, 21 फरवरी से कर सकेंगे अप्लाई, ये है लास्ट डेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/02/b2a3cd8464b7762a6158b65670330e231675335053843349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Home Guard Recruitment 2023: झारखंड होम डिफेंस कॉर्प्स, धनबाद ने होमगार्ड के विभिन्न पद पर भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित किया है. ये रिक्तियां रूरल और अर्बन क्षेत्र के लिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो झारखंड होमगार्ड पद पर आवेदन करना चाहते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं. इन पद पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे 21 फरवरी 2023 से. ये भी जान लें कि इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको झारखंड होम डिफेंस कॉर्प्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – dhanbad.nic.in.
इतने पद पर होगी भर्ती, ये है लास्ट डेट
झारखंड होमगार्ड की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1478 पद पर भर्ती की जाएगी. इनमें से 638 पद रुरल कैडर के और 840 पद अर्बन कैडर के हैं. ये भी जान लें कि इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 17 मार्च 2023 है.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद पर अप्लाई करने के लिए शैक्षिक योग्यता इस प्रकार है. वे कैंडिडेट्स जो रुरल एरिया के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उनका सातवीं पास होना जरूरी है. जबकि जो कैंडिडेट्स अर्बन एरिया के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उनका दसवीं पास होना जरूरी है. अगर एज लिमिट की बात करें तो इन वैकेंसी के लिए 19 से 40 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.
कैसे होगा चयन
झारखंड होमगार्ड पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन फिजिकल टेस्ट्स, हिंदी एग्जाम और टेक्निकल एग्जाम के माध्यम से होगा. कई चरणों की परीक्षा पास करने के बाद ही सेलेक्शन फाइनल होगा. डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क कितना है
इन पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. ये शुल्क rportalhg.egovdhn.in पर दिए लिंक पर जाकर करना है. यहीं उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म से कैंडिडेट्स को अप्लाई भी करना है.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: SBI CBO परीक्षा का इंटरव्यू लेटर जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)