JSSC JILCCE 2023 Recruitment: सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और जरूरी योगय्ता रखते हैं तो यहां निकली इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ये रिक्तियां झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने निकाली हैं और इसके तहत झारखंड इंटरमीडिएट लेवल (कंप्यूटर नॉलेज एंड हिंदी टाइपिंग) कंबाइंड कांपटीटिव एग्जाम 2023 के लिए आवेदन मांगे गए हैं. सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को बहुत से पद पर नियुक्ति मिलेगी. अभी केवल नोटिस रिलीज हुआ है, एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने में अभी थोड़ा वक्त है.
ये हैं जरूरी तारीखें
झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के इंटरमीडिएट लेवल कंबाइंड कांपटीटिव एग्जाम 2023 के लिए आवेदन शुरू होंगे 20 अक्टूबर 2023 से और इनके लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट है 19 नवंबर 2023. तारीखों का ध्यान रखें और इस समय सीमा के अंदर ही फॉर्म भर दें.
ये भी जान लें कि फीस भरने की लास्ट डेट 22 नवंबर 2023 है और एप्लीकेशन 27 से 29 नवंबर 2023 के बीच एडिट किए जा सकते हैं.
यहां से करें अप्लाई
आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, जिसके लिए आपको झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – jssc.nic.in. यहीं से आप इन भर्तियों से जुड़े दूसरे जरूरी डिटेल भी पता कर सकते हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 पैटर्न से बारहवीं पास की हो. इन वैकेंसी के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 35 साल रखी गई है. आयु की गणना 01 अगस्त 2023 से की जाएगी. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट भी मिलेगी. डिटेल नोटिस में देख लें.
शुल्क कितना देना होगा
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 50 रुपये देने होंगे. कुल 863 पद भरे जाएंगे और चयन कई लेवल की परीक्षा पास करने के बाद होगा.
अन्य डिटेल नोटिस में चेक कर सकते हैं. नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: यूपी फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में निकली भर्तियों के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका आज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI