JSSC Recruitment 2023: इस खास विषय से ग्रेजुएशन पूरा करने वाले कैंडिडेट्स के पास सरकारी नौकरी पाने का अच्छा अवसर सामने आया है. इन पद पर सेलेक्शन के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा पास करनी होगी. आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं पर जल्दी ही इन वैकेंसी के लिए फॉर्म भरा जा सकेगा. ये रिक्तियां झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने निकाली हैं. इनके तहत लैब असिस्टेंट के बंपर पद पर भर्ती होगी. एप्लीकेशन लिंक अभी एक्टिव नहीं हुआ है. एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होगा 5 अप्रैल से और इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है 4 मई 2023.


लिखित परीक्षा से होगा चयन


जेएसएससी के लैब असिस्टेंट पद पर कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. ये परीक्षा झारखंड लैब असिस्टेंट कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2023 है. वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं. सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट को पे मैट्रिक्स लेवल 6 के मुताबिक 35,000 से लेकर 1,12,000 रुपये तक सैलरी मिलेगी. 


भरे जाएंगे इतने पद


झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से लैब असिस्टेंट के कुल 690 पद भरे जाएंगे. इनमें से केमिस्ट्री, बायोलॉजी और फिजिक्स फील्ड में हर एक में 230 वैकेंसी निकली हैं. इनके लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा. ऐसा करने के लिए जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – jssc.nic.in.


क्या है पात्रता


जेएसएससी की लैब असिस्टेंट परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन पास किया हो. जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पद के लिए 21 से 35 साल तक के कैंडिडेट्स फॉर्म भर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी.


कितना देना होगा शुल्क


इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. इन पर सेलेक्शन जेएलएसीई 2023 मुख्य परीक्षा और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के आधार पर होगा. अन्य किसी भी बारे में डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: दिल्ली HC में पर्सनल असिस्टेंट के पद पर चल रही है भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI