JSSC Stenographer Recruitment 2024 Registration Begins: झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कुछ समय पहले स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती निकालकर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे. इन वैकेंसी से जुड़ी जरूरी खबर ये है कि इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खोल दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जो इन भर्तियों के लिए अप्लाई करने की जूरूरी योग्यता रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. ऐसा करने के लिए उन्हें जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – jssc.nic.in.
इस वेबसाइट से आवेदन भी किया जा सकता है, इन पदों का डिटेल भी पता किए जा सकता है और आगे के अपडेट पर भी नजर रखी जा सकती है. इसे समय-समय पर विजिट कर सकते हैं.
क्या है लास्ट डेट
जेएसएससी के इन पदों पर आवेदन के लिए लिंक 6 सितंबर को खोल दिया गया है और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 5 अक्टूबर 2024 है. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. ये भी जान लें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 455 स्टेनोग्राफर पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की भर्ती होगी.
यह भी पढ़ें: UPSC ने ऑफिसर पद पर निकाली भर्ती, ये कर सकते हैं अप्लाई
परीक्षा से होगा सेलेक्शन
इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा. ये आवेदन मुख्य तौर पर झारखंड सेक्रेटियाट स्टेनोग्राफर कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2024 के लिए हैं. तय तारीख पर परीक्षा होगी जिसे पास करने के बाद ही कैंडिडेट्स को इन पदों पर नियुक्ति मिलेगी.
लिखित परीक्षा केवल पहला चरण है, इसके बाद स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन भी होगा. सभी चरण पूरे करने वाले कैंडिडेट्स का सेलेक्शन ही अंतिम होगा.
कर सकते हैं आवेदनों में सुधार
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 5 अक्टूबर तक का समय है. फीस जमा करने की लास्ट डेट भी यही है और एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 7 अक्टूबर को खुलेगी. कैंडिडेट अपने आवेदनों में सुधार 7 से 9 अक्टूबर 2024 के बीच कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: लाखों में चाहिए सैलरी तो इस नौकरी के लिए करें अप्लाई, ये रहे डिटेल
ग्रेजुएट्स करें अप्लाई
जेएसएससी की इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो. एज लिमिट की बात करें तो ये 21 से 35 साल रखी गई है. अन्य डिटेल आप नोटिस में देख सकते हैं.
शुल्क और सैलरी क्या है
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को 100 रुपये शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 50 रुपये है. सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के मुताबिक है. ये महीने के 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक है. फटाफट फॉर्म भर दें.
यह भी पढ़ें: 7वीं पास भी पा सकते हैं बैंक की ये नौकरी, तुरंत करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI