जम्मू और कश्मीर बैंक ने मंगलवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए.  JK बैंक पीओ भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए कैंडिडेट्स रिजल्ट देखने के लिए बैंक के आधिकारिक पोर्टल jkbank.co  पर विजिट कर सकते है और अपन परिणाम को डाउनलोड भी कर सकते हैं.


बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है परिणाम


बता दें कि रिजल्ट 20 अप्रैल, 2021 तक ऑनलाइन उपलब्ध होगा. उम्मीदवार जेके बैंक पीओ परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को जेके बैंक पीओ फाइनल रिजल्ट प्राप्त करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. जेके बैंक के परिणाम के बारे में जारी नोटिस में लिखा गया है: " अधिसूचना संख्या: जेकेबी / एचआरडी / Rectt/ 2020-27 और 28 दिनांक 01-06-2020, प्रोबेशनरी अधिकारियों के लिए परिणाम बैंकों की वेबसाइट @ https पर उपलब्ध कराया गया है.”


गौरतलब है कि सेलेक्टेड कैंडिडेट को ज्वाइनिंग के समय, बैंक को दो साल की न्यूनतम अवधि के लिए 2.00 लाख रुपये (केवल दो लाख रुपये) के मूल्य के लिए बॉन्ड निष्पादित करना होगा. अगर कैंडिडेट ज्वाइनिंग की तारीख से दो साल खत्म होने से पहले बैंक सर्विस से इस्तीफा दे देते हैं, तो बैंक द्वारा बॉन्ड को इन्वोक कर लिया जाएगा.


प्रोबेशनरी पीरियड के दौरान काम का किया जाएगा मूल्यांकन


ज्वाइनिंग करने पर, सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को "प्रोबेशनरी ऑफिसर" का डेजिगनेशन दिया जाएगा और वह दो साल के प्रोबेशन पर रहेगा. प्रोबेशनरी अवधि के दौरान उनका निरंतर मूल्यांकन किया जाएगा. जो कैंडिडेट्स समय-समय पर बैंक द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार मूल्यांकन में क्वालिफाई होंगे उनकी बैंक में जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड, स्केल- I (JMGS-I) पर सर्विस पक्की हो जाएगी. वहीं यदि कोई भी उम्मीदवार निर्धारित मिनिमम स्टैंडर्ड को प्राप्त करने में असफल रहेगा, तो उसकी सेवाओं को समाप्त किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें


NATA Result 2021: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर के लेटेस्ट Notification के मुताबिक 20 अप्रैल 2021 तक घोषित किए जाएंगे पहले टेस्ट के नतीजे


मध्य प्रदेश: Corona केस को देखते हुए राज्य में 10वीं-12 की बोर्ड की परीक्षाएं 1 महीने के लिए स्थगित


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI