J&K Bank Recruitment: जम्मू&कश्मीर बैंक में निकली वैकेंसी, फैकल्टी और ऑफिस असिस्टेंट के लिए करें अप्लाई
J&K Bank Faculty and Office Assistant Recruitment 2021: जे&के बैंक रूरल सेल्फ एम्प्लॉयमेंट ट्रेनिंग इंस्टीटयूट सोसाइटी –सेंटर में फैकल्टी और ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकली है.
J&K Bank Faculty and Office Assistant Recruitment 2021 Notification Released: जे&के बैंक रूरल सेल्फ एम्प्लॉयमेंट ट्रेनिंग इंस्टीटयूट सोसाइटी –सेंटर ने फैकल्टी और ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. पात्र और इच्छुक कैंडिडेट्स जे&के बैंक में इन पदों पर भर्ती के लिए अपने ऑनलाइन आवेदन 13 मार्च से 25 मार्च 2021 के मध्य अप्लाई कर सकते हैं. कैंडिडेट्स यह ध्यान रखें कि ये सभी पद संविदा पर भरे जायेंगे.
रिक्तियों की कुल संख्या – 48 पद
पदों का विवरण
- फैकल्टी – 24 पद
- ऑफिस असिस्टेंट – 24 पद
जे&के बैंक भर्ती 2021: महत्त्वपूर्ण तारीखें:
- ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की प्रारंभिक तारीख: 03.2021
- आवेदन शुल्क जमा करने की प्रारंभिक तारीख: 03.2021
- ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख: 03.2021
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख: 03.2021
नोट: आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जाना है.
आयु सीमा 1 जनवरी 2021 को: कैंडिडेट्स की आयु 22 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
फैकल्टी के लिए: कैंडिडेट्स के पास एमए इन ग्रामीण विकास/ MSW / समाजशास्त्र में एमए / मनोविज्ञान में MA / बी.एससी (पशु चिकित्सा), बी.एससी (बागवानी), B.Sc. (एग्री।), बीएससी (एग्री.विपणन) / बीएबीएड. में से कोई एक डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में निपुणता होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स नोटिफिकेशन चेक करें.
ऑफिस असिस्टेंट के लिए: इसके लिए कैंडिडेट्स के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. अधिक शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ें.
चयन प्रक्रिया: कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा उअर साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI