(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
JKPSC: प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां जानें कैसे करना होगा आवेदन
JKPSC Preliminary Exam: जेकेपीएससी द्वारा प्रीलिम्स परीक्षा के आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
JKPSC Preliminary Exam 2022: जम्मू कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन ने प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाकर इस भर्ती के पदों के लिए आवेदन कर पाएंगे. उम्मीदवार 15 मई तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आपको बता दें कि जेकेपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा को 26 जून को आयोजित किया जाएगा और मेन की परीक्षा 28 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. इस भर्ती अभियान के तहत 220 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसके 100 पद जे एंड के एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस में जूनियर स्केल पोजीशन, जे एंड के पुलिस सर्विस में 50 पद और जे एंड के अकाउंट्स सर्विस में 70 पद निर्धारित किए गए हैं.
शैक्षिक योग्यता
जेकेपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से डिग्री होनी जरूरी है.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है.
जानिए कैसे उम्मीदवार कर सकते हैं इस भर्ती के लिए आवेदन
- चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाएं.
- चरण 2: उसके बाद रिक्रूटमेंट - नौकरी/ऑनलाइन आवेदन संयुक्त प्रतिस्पर्धी प्रारंभिक पर उम्मीदवार जाएं.
- चरण 3: फिर रजिस्टर करने के बाद में अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 4: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को भरकर अपने डॉक्यूमेंट्स जमा करें.
- चरण 5: एप्लीकेशन शुल्क का भुगतान करके उम्मीदवार फॉर्म को जमा करें.
- चरण 6: आखिर में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
SSC CGL Preparation Tips: एसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो यहां पढ़ें सारी डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI