JKSSB Recruitment 2022: पंचायत सचिव पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाई गई, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई
JKSSB Panchayat Secretary Recruitment 2022 Last Date: पंचायत सचिव पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट को बढ़ा दिया गया है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 जुलाई 2022 है.
![JKSSB Recruitment 2022: पंचायत सचिव पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाई गई, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई JKSSB Panchayat Secretary Recruitment 2022 last date of application for the posts of Panchayat Secretary has been extended for more days JKSSB Recruitment 2022: पंचायत सचिव पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाई गई, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/19/4edac98e865f6b08a89e695f31e431e1_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
JKSSB Panchayat Secretary Recruitment 2022: जम्मू और कश्मीर जम्मू सेवा चयन बोर्ड (Jammu and Kashmir Jammu Service Selection Board) द्वारा ग्रामीण विकास और पंचायत सचिव के पदों पर वेकेंसी निकाली है. पंचायत सचिव पदों के लिए आवेदव की लास्ट डेट को और दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 जुलाई 2022 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पहले इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 जुलाई 2022 थी.
जानें वेकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के द्वारा पंचायत सचिव के 1395 पदों पर भर्तियां की जाएगी.
जानें योग्यता क्या होनी चाहिए
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए एससी और एसटी वर्ग, आरबीए, एएलसी/आईबी के लिए आयु सीमा 43 वर्ष तय की गई है. वहीं, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 42 वर्ष, भूतपूर्व सैनिक के लिए 48 वर्ष की आयु सीमा तय की गई है.
जानें आवेदन शुल्क
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा.
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर तैयार की गई मेरिट के अनुसार होगा.
इस प्रकार करें आवेदन
उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक साइट jkssb.nic.in पर जाएं.
इसके बाद वह होमपेज पर दी गई वैकेंसी डिटेल पर क्लिक करें.
अब उम्मीदवार Apply Online पर क्लिक करें.
इसके बाद अभ्यर्थी आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें.
अंत में उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.
UGC: अब वर्किंग प्रोफेशनल नौकरी के साथ कर सकेंगे पार्ट टाइम पीएचडी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)