जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में स्टेशन नियंत्रक और जूनियर इंजीनियर सहित 39 पदों पर भर्ती
जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने स्टेशन कंट्रोलर / ट्रेन ऑपरेटर, जूनियर इंजीनियर, मेंटेनर, ग्राहक संबंध सहायक के पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है. अन्तिम तिथि 23 जनवरी 2020 है.
JMRC Recruitment 2020: जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर (SC / TO), जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स), जूनियर इंजीनियर (सिविल), ग्राहक संबंध सहायक (CRA), मेंटेनर (इलेक्ट्रीशियन), मेंटेनर (इलेक्ट्रॉनिक्स), मेंटेनर (फिटर) के कुल 39 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. योग्य एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि 23 जनवरी 2020 तक भेज सकते हैं.
रिक्तियों का विवरण-39 पद
पदों का विवरण
- स्टेशन कंट्रोलर / ट्रेन ऑपरेटर (SC / TO)-04
- जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) -04
- जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स) -03
- जूनियर इंजीनियर (सिविल)-04
- ग्राहक संबंध सहायक (CRA)-04
- मेंटेनर (इलेक्ट्रीशियन) -08
- मेंटेनर (इलेक्ट्रॉनिक्स)-09
- मेंटेनर (फिटर)-01
शैक्षिक योग्यता
- स्टेशन कंट्रोलर /ट्रेन ऑपरेटर के लिए- स्नातक/ भौतिक विज्ञान या गणित विषय के साथ 12वीं में उत्तीर्ण
- जूनियर इंजीनियर के लिए– आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ संबधित ब्रांच में इंजीनियरिंग में डिग्री या समकक्ष या समकक्ष ग्रेड / स्तर
- कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट के लिए- मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक
- मेंटेनर के लिए- सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई के दो वर्ष का अप्रेंटिस
आयु सीमा: आयु की गणना 01 -01 -2021 से की जाएगी.
- स्टेशन कंट्रोलर / ट्रेन ऑपरेटर (SC / TO), जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स), जूनियर इंजीनियर (सिविल), ग्राहक संबंध सहायक (CRA) के लिए- न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 41 वर्ष
- मेंटेनर (इलेक्ट्रीशियन), मेंटेनर (इलेक्ट्रॉनिक्स), मेंटेनर (फिटर) के लिए- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 41 वर्ष
नोट: आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए सरकार के नियमानुसार उपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जायेगी
महत्वपूर्ण तिथियां
- विज्ञापन जारी होने की तिथि :-16-12-2019
- ऑनलाइन आवेदन एवं आवेदन शुल्क जमा करने की प्रारंभ की तिथि :- 23 दिसंबर 2019
- ऑनलाइन आवेदन एवं आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि :-23 जनवरी 2020
आवेदन शुल्क :
- अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए -500/- रुपये मात्र
- नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी /EWS /राजस्थान राज्य के MBC अभ्यर्थियों के लिए -400/- रुपये मात्र
- राजस्थान राज्य के अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति /PWD अभ्यर्थियों के लिए -250/- रुपये मात्र.
नोट: आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जायेंगे.
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (सीबीटी) मेडिकल टेस्ट के आधार पर की जायेगी. स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर पद के लिए लिखित परीक्षा और मेडिकल के साथ साक्षात्कार भी होगा.
CBSE में नौकरी पाना चाहते हैं तो देर न करें , निकली हुई हैं ये भर्तियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI