JNU Admission 2022: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने 28 सितंबर को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के माध्यम से अपने अंडरग्रेजुएट कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है. छात्र जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाकर जेएनयू अंडरग्रेजुएट के लिए आवेदन कर सकते हैं.


आधिकारिक वेबसाइट पर छात्रों को बीए प्रोग्राम्स का लिंक दिखेगा उस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पोर्टल ओपन होगा उसके बाद  छात्र अपना सीयूईटी यूजी के एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ को दर्ज करके लॉग-इन कर सकते हैं.


जानें आवेदन शुल्क 
सीयूईटी के माध्यम से अंडरग्रेजुएट कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और ओबीसी छात्रों के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग के 100 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारिक की गई है. विदेशी नागरिक को 2392 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा. 

जानें वैकेंसी डिटेल्स 



  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर क्लिक करें.

  • होम पेज पर दिखाई दे रहे यूजी एडमिशन से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.

  • आप एक नए पेज पर आ जाएंगे.

  • यहां मांगी जा रही जानकारी दर्ज करके पहले रजिस्ट्रेशन करें.

  • छात्र अपना सीयूईटी यूजी के एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ को दर्ज करके लॉग इन करें

  • उसके बाद आवेदन फॉर्म ओपन होगा उसे भरें . 

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट करें.

  • आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड करें. इसका एक प्रिंट लेकर रखें.


ये भी पढ़ें:


JNU Admission Portal: जेएनयू आज लांच कर सकता है एडमिशन पोर्टल, जानिए दाखिलों को लेकर क्या है ताजा अपडेट


DU UG Admission 2022: डीयू के यूजी कोर्सेस में एडमिशन के तहत इस तारीख तक चुनें पसंदीदा कोर्स और कॉलेज, जानिए जरूरी तारीखें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI