नौकरी तकी तलाश में हैं तो आज हम आपके लिए अच्छी खबर लेकर आए हैं. भारतीय डाक विभाग में नौकरी के लिए आप आवेदन कर सकते हैं. जिस पद के लिए नौकरी निकाली गई है उसके लिए 10वीं पास लोग आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि भारतीय डाक विभाग दिल्ली, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती कर रहा है.


ऐसे में अगर आप इस नौकरी को पाना चाहते हैं तो तुरंत अप्लाई कर दें. नीचे सारी जानकारी दी गई है.


1- इस नौकरी के लिए दिल्ली में 233, आंध्र प्रदेश में 2296 और तेलंगाना में 150 पदों पर भर्ती होने वाली है.


2- आवेदनकर्ता की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग में एससी को पांच, ओबीसी को तीन और दिव्यांगों को 10 साल की छूट दी जाएगी.


3- जहां तक आवश्यक योग्यता की बात है तो आवेदनकर्ता को गणित और अंग्रेजी विषयों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है. स्थानीय भाषा की जानकारी भी जरूरी है. बेसिक कम्यूटर ट्रेनिंग भी जरूरी है.


कैसे करें आवेदन
सबसे पहले आप वेबसाइट appost.in पर जाकर रजिस्टर करें. इसके बाद आपको रजिस्टर नंबर मिलेगा. फिर आपको आवेदन शुल्क देना होगा. फिर आवेदन फॉर्म सबमिट करें.