Gail Recruitment 2022: गेल ने मेडिकल सर्विसेस के तहत विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए 22 दिसंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com से जरिए इन पदों के लिए 20 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. ये वैकेंसी धन्वंतरी अस्पताल, औरैया यूपी के लिए है. इसके जरिए पैथोलॉजिस्ट, मेडिकल ऑफिसर, विजिटिंग सोनोलॉजिस्ट और एंडोक्रिनोलॉजिस्ट के 07 पदों पर भर्ती की जाएगी. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
पैथोलॉजिस्ट पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एमसीआई से मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री चाहिए. वहीं उसके पास क्लिनिकल पैथोलॉजी में एमडी/डिप्लोमा भी होना चाहिए.
मेडिकल ऑफिसर पर के लिए उम्मीदवार को एएफआईएच (Associate Fellow of Industrial Health) के साथ एमसीआई से मान्यता प्राप्त संस्थान से (एमबीबीएस) की डिग्री होनी चाहिए.
विजिटिंग सोनोलॉजिस्ट पद के लिए उम्मीदवार ने एमडी (रेडियोलॉजी) / डीएमआरडी के साथ एमसीआई से मान्यता प्राप्त संस्थान ने एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए.
एंडोक्रिनोलॉजिस्ट पदों के लिए उम्मीदवार ने एमसीआई से मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री चाहिए. वहीं एंडोक्रिनोलॉजी में उसके पास डीएम की डिग्री भी होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखें.
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र की सीमा में 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है.
आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 200 रूपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं एससी (SC) और एसटी (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन फीस में छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI