रेलवे भर्ती सेल ने पूर्वी रेलवे में 2945 ट्रेड अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcer.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 4 अक्टूबर, 2021 से शुरू होगी और 3 नवंबर 2021 को शाम 6 बजे समाप्त होगी.
सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट की घोषणा रेलवे भर्ती सेल द्वारा 18 नवंबर 2021 को की जाएगी. उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड के बाद किया जाएगा.
RRC भर्ती 2021 महत्वपूर्ण तारीखें
- नोटिफिकेशन पब्लिश होने की तारीख - 1 अक्टूबर 2021
- आवेदन की तारीख शुरू और समय - 4 अक्टूबर 2021 सुबह 10 बजे
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि और समय - 3 नवंबर 2021 शाम 6 बजे
- मेरिट लिस्ट का डिस्प्ले- 18 नवंबर 2021
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पत्र भरने से पहले RRC भर्ती 2021 नोटिफिकेशन पर उपलब्ध एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और क्वालिफिकेशन डिटेल्स देखें. अगर कोई उम्मीदवार डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड में अनुपस्थित पाया जाता है, तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.
RRC भर्ती 2021 वैकेंसी डिटेल्स
हावड़ा 659, सियालदह 1123,आसनसोल 167,मालदा 43,कांचरापाड़ा 190, लिलुआह 85,जमालपुर 678.
RRC भर्ती 2021 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10 वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए. अपरेंटिस एक्ट, 1961 और अपरेंटिसशिप नियम, 1992 के तहत प्रशिक्षित होने के लिए उम्मीदवार को मेडिकल रूप से फिट होना चाहिए.
आवेदन शुल्क- उम्मीदवारों को 100 रुपये का नॉन रिफंडेबल आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. हालांकि, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार शुल्क से छूट दी गई है.
नोट- आरआरसी भर्ती 2021 के बारे में लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI