Jobs 2021: DRDO से लेकर हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन तक, जानें इस सप्ताह किन विभागों में निकली भर्तियां
Sarkari Jobs 2021: अगर आप नौकरी (Naukari) की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए यह सप्ताह काफी अवसर भरा है. जानिए किन-किन नौकरियों के लिए आप आवेदन कर सकते हैं.
![Jobs 2021: DRDO से लेकर हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन तक, जानें इस सप्ताह किन विभागों में निकली भर्तियां Jobs 2021 From DRDO to Hydroelectric Power Corporation know in which departments the recruitments came out this week Jobs 2021: DRDO से लेकर हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन तक, जानें इस सप्ताह किन विभागों में निकली भर्तियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/30/813d6ea1aaa38e86a6b2c8ab04b53be6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Top Jobs This Week: क्या आप सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में नौकरी (Job) की तलाश कर रहे हैं? अगर हां, तो आपके लिए आने वाले कुछ दिन काफी बढ़िया साबित हो सकते हैं. कई सरकारी (Government) और प्राइवेट (Private) कंपनियों ने बंपर भर्तियां निकाली हैं. अगर आपके पास संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा है, तो आप इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई (Online Apply) कर सकते हैं. परीक्षा और इंटरव्यू पास करने के बाद आपको नौकरी मिल सकती है. चलिए हाल ही में निकली कुछ भर्तियों पर एक नजर डाल लेते हैं.
DRDO में जूनियर रिसर्च फेलो के पदों पर वैकेंसी
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने हाल ही में सेंटर फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड रोबोटिक्स (CIAR), बेंगलुरु में जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के तमाम पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा. डीआरडीओ के मुताबिक यह वॉक इन इंटरव्यू 18 और 19 अक्टूबर 2021 को आयोजित किए जाएंगे. उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म और जरूरी दस्तावेज 8 अक्टूबर 2021 तक jrfcair2021@gmail.com पर भेजने होंगे.
RSMSSB ने कंप्यूटर के 250 पदों पर निकाली भर्तियां
राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने कंप्यूटर के 250 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. योग्य उम्मीदवार सिलेक्शन बोर्ड की वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर 8 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
CGPSC ने प्रोफेसर के 595 पदों पर निकाली भर्तियां
छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) ने प्रोफेसर के 595 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. पीएचडी की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों के पास संबंधित क्षेत्र में पढ़ाने का 10 साल का अनुभव होना चाहिए. आवेदन की प्रक्रिया 12 अक्टूबर 2021 तक चलेगी. ज्यादा जानकारी के लिए कमीशन की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर विजिट करें.
NHPC में 173 पर चल रही भर्ती
नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने पिछले दिनों 173 पदों पर भर्तियां निकाली थीं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. आवेदन की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2021 है. इस भर्ती के बारे में ज्यादा जानकारी www.nhpcindia.com पर मिल जाएगी.
Amazon Career Fair
सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में शुमार अमेजॉन भारत में पहले वर्चुअल करियर मेले के जरिए 16 सितंबर 2021 को 55000 उम्मीदवारों की भर्ती करेगी. इसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को प्री रजिस्ट्रेशन करना होगा. इस बारे में ज्यादा जानकारी आप अमेजॉन की वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं.
SPSC ने कई पदों पर निकाली भर्तियां
सिक्किम पब्लिक सर्विस कमीशन ने फिशरी ब्लॉक ऑफिसर और फिशरी गार्ड के तमाम पदों पर भर्तियां निकाली हैं. योग्य उम्मीदवार कमीशन की वेबसाइट पर जाकर 15 सितंबर 2021 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप http://spscskm.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)