सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए बेहद शानदार खबर है. देश भर में 600 से अधिक पद पर वैकेंसी निकाली गई है. विभिन्न भर्तियों से जुड़ी जानकारी उम्मीदवार नीचे पढ़ सकते हैं. इसके लिए योग्यता के अलग-अलग मानक हैं और सैलरी भी अलग-अलग है.
राम लाल आनंद कॉलेज में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती
दिल्ली विश्वविद्यालय के राम लाल आनंद कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 73 पद पर भर्ती निकाली है. भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट rlacollege.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में कम से कम 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए. चयनित उम्मीदवारों को 57 हजार 700 रुपये का वेतन दिया जाएगा. भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर 2022 है.
हिन्दू कॉलेज करेगा सहायक प्रोफेसर की भर्ती
दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज द्वारा सहायक प्रोफेसर के पद पर वैकेंसी निकाली गई है. इस भर्ती अभियान के द्वारा कॉलेज में 69 पद पर भर्ती की जाएगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट hinducollege.ac.in पर जाना होगा. उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट होना के साथ नेट क्वालीफाई होना चाहिए. चयनित उम्मीदवारों को 57 हजार 700 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से वेतन दिया जाएगा. भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 01 अक्टूबर है.
CCRH में निकली 22 पद पर वैकेंसी
सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन होमियोपैथी ने मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट के 22 पद पर नियुक्ति करने का फैसला लिया है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मेडिकल लेबोरेटरी साइंस में ग्रेजुएट होना चाहिए और उसे कार्य करने का अनुभव होना चाहिए. चयनित उम्मीदवारों को 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये प्रति माह तक वेतन दिया जाएगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ccrhindia.nic.in पर जाना होगा.
SAIL में निकली भर्ती
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में एग्जीक्यूटिव और नॉन एग्जीक्यूटिव के 333 पद वैकेंसी निकली है. इस भर्ती के लिए 10वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को 12 हजार 900 रुपये से लेकर 1 लाख 60 हजार रुपये तक का वेतन मिलेगा. अभ्यर्थी 30 सितम्बर तक sailcareers.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
TSPC ने निकाली 175 पर वैकेंसी
तेलंगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन (TSPSC) टाउन प्लानिंग बिल्डिंग ओवरसियर के 175 पद पर भर्ती करेगा. आवेदक को मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई / बीटेक / बी आर्क की डिग्री प्राप्त होना चाहिए. कंप्यूटर की जानकारी भी होनी जरूरी है. चयनित अभ्यर्थियों को 32,810 रुपये से लेकर 96,890 रुपये प्रतिमाह तक का वेतन मिलेगा. भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.tspsc.gov.in पर जाकर 20 सितम्बर से आवेदन कर सकते हैं.
BECIL में निकली वैकेंसी
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड में डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्टोर कीपर सहित 12 पद पर भर्ती निकली है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है. अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट www.becil.com पर जाकर 29 सितम्बर से पहले आवेदन करना होगा.
CUET UG 2022 का रिजल्ट जारी होने बाद UG कोर्स में ऐसे मिलेगा एडमिशन, यहां देखें डिटेल्स
Maharashtra Admit Card 2022: MPSC एसआई मेंस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI