Jobs 2022: सरकारी नौकरी का शानदार अवसर 7 हजार 982 पद पर वैकेंसी, यहां देखें डिटेल्स
Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. देश में पुलिस से लेकर शिक्षक तक कई पद पर भर्ती निकली हैं. आप इनमें अप्लाई कर सकते हैं.
Government Jobs 2022: सरकारी नौकरी (Governmnet Job) करने की इच्छा रखते हैं तो इस खबर को ध्यान से पढ़ें! देश भर में 7 हजार से ज्यादा पद पर वैकेंसी निकली है. इन पद के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता मांगी गई है. जिससे जुड़ी डिटेल्स उम्मीदवार नीचे पढ़ सकते हैं.
झारखंड में निकली बम्पर वैकेंसी
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इंडस्ट्री डिपार्टमेंट ने 455 पद पर वैकेंसी निकाली है. इन पद पर उम्मीदवार का चयन झारखंड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2022 के आधार पर होगा. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट jssc.nic.in पर जाकर 10 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
DIAT में निकली 13 पद पर वैकेंसी
डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी गांधीनगर ने 13 पद पर भर्ती निकाली है. इसमें प्रयोगशाला अधिकारी, अधीक्षक, कार्यकारी सहायक, सहायक और प्रयोगशाला अधिकारी के पद शामिल हैं. आवेदक को ग्रेजुएट/ पोस्ट ग्रेजुएट/ इंजीनियरिंग / एमबीए / एमफिल पास होना चाहिए. उम्मीदवार आधिकारिक साइट https://www.diat.ac.in पर जाकर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
चंडीगढ़ पुलिस में निकली भर्ती
चंडीगढ़ पुलिस ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (कार्यकारी) के पद पर भर्ती निकाली है. भर्ती अभियान के जरिए 27 पुरुषों व 16 महिला उम्मीदवारों के पद भरे जाएंगे. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना जरूरी है. आवेदक की उम्र 18 से 25 साल के मध्य होनी चाहिए. भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट chandigarhpolice.gov.in या cpsirectt2022.in पर जाकर 20 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.
हरियाणा में निकली हजारों पद पर वैकेंसी
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने टीजीटी के 7471 पद पर भर्ती की जाएगी. आवेदन करने वाले उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या उच्चतर में एक विषय के रूप में हिंदी / संस्कृत की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. साथ ही उम्मीदवार के पास हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए. चयनित उम्मीदवारों को 9300-34800 रुपये ग्रेड पे सैलरी मिलेगी. जिसके लिए उम्मीदवार 5 अक्टूबर से अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक साइट hryssc.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए आखिरी तारीख 26 अक्टूबर 2022 है.
IIT Madras में निकली इवेंट मैनेजर के पद पर भर्ती, 70 हजार मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI