Jobs 2022: बिहार में निकली काउंसलर के पदों पर भर्ती, ये उम्मीदवार जल्द करें आवेदन
Bihar Jobs 2022: बिहार राज्य के समाज कल्याण विभाग और महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा काउंसलर के पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार 7 जून तक आवेदन कर सकते हैं.
Bihar Recruitment 2022: अगर आप सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो बिहार से आपके लिए बेहद शानदार खबर आई है. बिहार में समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा काउंसलर (Counsellor) के पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट wdc.bih.nic.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 जून है.
ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के द्वारा काउंसलर के 213 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 84 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 21 पद, अधिक पिछड़ा वर्ग के लिए 38 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 26 पद, पिछड़ा वर्ग (महिला) के लिए 6 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 35 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 3 पद शामिल किए गए हैं.
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
काउंसलर के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से साइकोलॉजी/ सोशियोलॉजी / लॉ में बैचलर्स डिग्री होनी जरूरी है. साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का अनुभव जरूरी है.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
ऐसे होगा चयन
काउंसलर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर होगा.
सैलरी
इस भर्ती के तहत काउंसलर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 15 हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से वेतन प्रदान किया जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट wdc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
BSEH 10th 12th Result 2022: हरियाणा बोर्ड इस दिन जारी कर सकता है बोर्ड परीक्षा के नतीजे, ऐसे कर पाएंगे चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI