NEPA Recruitment 2022: पूर्वोत्तर पुलिस अकादमी मेघालय ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके मुताबिक अकादमी में कई पद पर भर्तियां की जाएंगी.भर्ती के लिए उम्मीदवार सीधे शारीरिक परीक्षा परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. भर्ती में शामिल होने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को किस स्थान पर पहुंचना होगा, इसकी जानकारी नीचे दी गई है.


ये है रिक्ति विवरण
इस अभियान के जरिए 33 मल्टी टास्किंग स्टाफ, पंप ऑपरेटर, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, लाइफ गार्ड, कांस्टेबल आदि पर भर्ती की जाएगी.


आवश्यक शैक्षिक योग्यता
इन पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए, संबंधित ट्रेडों में सर्टिफिकेट/डिप्लोमा या समकक्ष कोर्स होना चाहिए. संबंधित कार्यों में अनुभव होना चाहिए.


उम्र सीमा
अधिसूचना के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.


कितनी मिलेगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 18,000 रुपये से 63,200 रुपये प्रति माह तक का वेतन दिया जाएगा.


कैसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.


कब होगी परीक्षा
भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षा 12 और 19 दिसंबर को किया जाएगा. जिसका आयोजन उत्तर पूर्वी पुलिस अकादमी, उम्साव, जिला-री-भोई, मेघालय पिन-793123 पर होगा.


इस भर्ती के लिए करें अप्लाई
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने नोटिफिकेशन जारी कर बम्पर पद पर भर्ती करने का फैसला लिया है. इस भर्ती अभियान के जरिए कांस्टेबल के 287 पद पर भर्ती होनी है. जिसके लिए उम्मीदवार जल्द आवेदन कर सकेंगे. ये भर्ती अभियान 23 नवंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर 2022 तक चलेगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान भी करना होगा.


यह भी पढ़ें-
​​UPSC Recruitment 2022: UPSC ने निकाली लेक्चरर सहित कई पद पर भर्तियां, यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI