ONGC OPaL Recruitment 2022: ओएनजीसी पेट्रो एडिशनल लिमिटेड ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके मुताबिक संस्थान में कई पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 08 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है. जिसके लिए उम्मीदवार यहां बताए गए आसान स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं.


ओएनजीसी के इस भर्ती अभियान के माध्यम से 47 रिक्त पद को भरा जाएगा. जिनमें एग्जीक्यूटिव, सीनियर मैनेजर, मैनेजर और अन्य पद पर भर्ती की जाएगी. आवेदन करने वाले  उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए. जबकि उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 52 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में काम करने का अनुभव भी होना चाहिए.


इतनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 6 लाख से 40 लाख रुपये प्रति वर्ष तक के वेतन का भुगतान किया जाएगा.


ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार / लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


किस तरह करें अप्लाई



  • स्टेप 1: भर्ती के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट opalindia.in पर जाएं

  • स्टेप 2: इसके बाद डैशबोर्ड पर “करियर” पर क्लिक करें

  • स्टेप 3: फिर विकल्पों में "वर्तमान उद्घाटन" चुनें

  • स्टेप 4: अब उस पेज पर विवरण के लिए यहां क्लिक करें

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार जॉब टाइटल पर क्लिक करें

  • स्टेप 6: फिर अप्लाई पर क्लिक करें

  • स्टेप 7: अब उम्मीदवार लॉग इन या रजिस्टर करें

  • स्टेप 8: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र भर दें


यह भी पढ़ें-


​विदेश में कॉलेज की लड़कियां पढ़ाई के साथ कैसे करती हैं एक्स्ट्रा कमाई, बड़े काम के हैं ये तरीके


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI