PSSSB Recruitment 2022: पंजाब सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड द्वारा एक भर्ती अधिसूचना जारी कर दी गई है. जिसके अनुसार राज्य में विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर के बम्पर पदों पर भर्ती की जाएगी.  इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट ssb.punjab.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 जून 2022 तय की गई है. जबकि आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तारीख 30 जून 2022 निर्धारित की गई है.


ये है रिक्ति विवरण
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के द्वारा विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर के 792 खाली पदों पर भर्ती होनी है.


सैलरी
जो उम्मीदवार इस भर्ती के तहत चयनित होगा उसे 19900 रुपये प्रतिमाह का वेतन प्रदान किया जाएगा.


शैक्षिक योग्यता
विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर के  पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना आवश्यक है. इसके अलावा उम्मीदवार के पास 10वीं क्लास में पंजाबी विषय होना जरुरी है.


आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 37 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है. जबकि सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.


ये है चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अनारक्षित और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 1 हजार रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.


यहां करें आवेदन
आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को आधिकारिक साइट ssb.punjab.gov.in पर जाकर 27 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


​​Gujarat Police Final Answer Key: एसआई और कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी, यहां करें चेक


​​UP Board Result 2022 Date: इस दिन जारी हो सकता है यूपी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट, जानें कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI