CRPF Sports Quota Recruitment 2022: सीआरपीएफ में स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती, 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका, जल्द आएगा नोटिफिकेशन
CRPF Sports Quota Recruitment 2022:सीआरपीएफ में खेल कोटा भर्ती के अंतर्गत हेड कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
![CRPF Sports Quota Recruitment 2022: सीआरपीएफ में स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती, 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका, जल्द आएगा नोटिफिकेशन Jobs in sports quota in CRPF recruitment of 322 head constables CRPF Sports Quota Recruitment 2022: सीआरपीएफ में स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती, 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका, जल्द आएगा नोटिफिकेशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/21/8dc94654c0d15897ef3810d7580cc9051666353810018247_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CRPF Sports Quota Recruitment 2022: खेल कोटा के तहत भर्ती के लिए इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने खेल कोटा के तहत ग्रुप सी में हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर वैकेंसी निकाली है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 24 खेलों के लिए 322 रिक्त पद पर भर्तियां निकाली गई है, जिसमें से कुल 257 पुरुष उम्मीदवारों के लिए 65 महिलाओं के लिए घोषित की गई हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर और उसे पढ़ कर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रारंभिक तिथि को लेकर अभी तक कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई जल्द ही आवेदन करने की प्रारंभिक और आखिरी तिथि का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे डॉक्यूमेंट्स की प्रतियों व 100 रुपये के डिमांड ड्राफ्ट/पोस्टल ऑर्डर के साथ अपने क्षेत्र से सम्बन्धित सीआरपीएफ खेल भर्ती केंद्र के पते पर जमा करना होगा. उम्मीदवारों को अपने आवेदन विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 45 दिनों के भीतर जमा कराने होंगे, अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
शैक्षणिक योग्यता
सीआरपीएफ में खेल कोटा भर्ती के अंतर्गत हेड कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु आवेदन प्राप्ति की आखिरी तारीख को 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित खेल में व्यक्तिगत या दलगत स्तर पर राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में पदक प्राप्त किया होना चाहिए.
सैलरी डिटेल्स
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की सैलरी 25500 - 81100 रुपये (स्तर-4) तक प्रति माह दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- UGC NET 2022 Answer Key 2022: NTA ने जारी की UGC NET 2022 परीक्षा की Answer Key, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)