Government Jobs With Good Salary: सरकारी नौकरियों का आज भी अलग ही महत्व है. इनकी सिक्योरिटी, सैलरी और एलाउंस कुछ ऐसे फैक्टर हैं जो इन्हें युवाओं की पहली पसंद बनाते हैं. हालांकि समय के साथ यूथ की रुचि में फर्क आया है लेकिन अभी भी अच्छी गवर्नमेंट जॉब का कोई सानी नहीं. इस समय बहुत से संस्थानों में कई पद पर भर्तियां चल रही हैं जिनका सैलरी स्ट्रक्चर बहुत बढ़िया है. यानी चयन होने पर सैलरी एक लाख रुपये के करीब, इतनी या इससे ज्यादा है. इस बात का ध्यान रखें कि ये लिमिट अधिकतम सैलरी की है जो ज्वॉइनिंग के कुछ समय बाद मिलती है. ये और भी बहुत से फैक्टर्स पर निर्भर करता है.
ये रही बढ़िया सैलरी वाली नौकरियों की लिस्ट
करेंसी नोट प्रेस, नासिक – करेंसी नोट प्रेस, नासिक में 117 अलग-अलग पद पर भर्ती चल रही है. सेलेक्शन होने पर कई पद की सैलरी अधिकतम 95 हजार रुपये तक है.
एम्स भोपाल – यहां बहुत से नॉन-फैकल्टी पद पर भर्ती चल रही है. 357 पद में से कई की सैलरी महीने के एक लाख रुपये तक है.
एम्स गोरखपुर – यहां 142 अलग-अलग पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. कई की सैलरी महीने के अधिकतम एक लाख तो कुछ की दो से तीन लाख रुपये तक भी है.
बीईएमएल - बीईएमएल जिसे पहले भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड के नाम से भी जानते थे, ने एग्जीक्यूटिव के पद पर भर्ती निकाली है. सेलेक्ट होने पर अधिकतम सैलरी ग्रेड के मुताबिक 1 लाख से 3 लाख रुपये तक है.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया - यहां 192 पद पर भर्ती चल रही है. कई पद पर सेलेक्शन होने पर सैलरी 1 लाख रुपये से अधिक है. पद इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, रिस्क मैनेजर, फाइनेंशियल एनालिस्ट, लॉ ऑफिसर, क्रेडिट ऑफिसर, सिक्योरिटी ऑफिसर, लाइब्रेरियन आदि के हैं.
कैबिनेट सेक्रेटियाट भर्ती – यहां 125 पद पर भर्ती चल रही है. लास्ट डेट कल की यानी 6 नवंबर है. आवेदन शुल्क जीरो है यानी कोई पैसा नहीं देना है. सेलेक्ट होने पर सैलरी महीने के 90 हजार रुपये के आसपास है.
जीआईएमएस रिक्रूटमेंट - गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस ने स्टाफ नर्स के 255 पद पर भर्ती निकाली है. लास्ट डेट 7 नवंबर है. सेलेक्ट होने पर सैलरी 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक है.
एचएएल रिक्रूटमेंट - हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में कई पद पर भर्ती चल रही है. कुल 84 पद भरे जाएंगे, लास्ट डेट 30 नवंबर 2023 है. सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के मुताबिक है और महीने के 40 हजार से लेकर 2,40,000 तक है.
यह भी पढ़ें: CTET 2024 के लिए ऐसे करें तैयारी, देखें प्रिपरेशन टिप्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI